शाहजहाँपुर में पत्रकार के घर में घुसकर पुलिस ने की तोड़फोड़ पत्नी व बच्चो से मारपीट की
- Feb 17, 2019
- 2 min read
--एसपी ने दिया दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने शनिवार को जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया, यही नहीं दरवाजे पर लगी पत्रकार की नेम प्लेट को तोड़कर फेंक दिया, साथ पत्नी व बच्चों से अभद्रता करते हुए मारपीट की। पुलिस की दबंगई को लेकर जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा से मिले। जिस पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता देे कि कुछ दिन पूर्व थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हाथीथान में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमें में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा के जिला संवाददाता आरिफ सिद्दीकी के भाई का भी नाम दर्ज था। बता दें कि आरोपी भाई का मकान आरिफ सिद्दीकी के मकान के बराबर में ही है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सदर बाजार थाने की अशफाक नगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने शनिवार को अपनी टीम के साथ दविश दी। दविश के दौरान दरोगा संतोष सिंह उक्त आरोपी के मकान में न जाकर वरिष्ठ पत्रकार आरिफ सिद्दीकी के घर में घुस गये। उस वक्त आरिफ सिद्दीकी घर पर नही थे। दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए उनकी पत्नी व बच्चों से अभद्रता शुरू कर दी। जो भी सामान मिला उसे आंगन में फेंक कर तोड़ दिया। उनकी पत्नी व बच्चों ने जब विरोध किया तो दरोगा ने खाकी का रौब दिखाकर उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। पत्नी व बच्चे उक्त दरोगा को बताते रहे कि आरोपी भाई का मकान बराबर में है। लेकिन उक्त दरोगा ने उनकी एक ना सुनी। घटना की जानकारी पाकर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इरफान व वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर गंगवार के साथ कई पत्रकार एसपी डा. एस चन्नप्पा से मिलें, दरोगा सहित उसकी टीम की दबंगई से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने दोषी दरोगा सहित पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर पत्रकारों को शान्त कराया। साभार पंकज सक्सेना






Comments