देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र के सिल्हुआ गांव में रहने वाले संत कुमार अवस्थी का मकान व दुकानें नगर के बंडा रोड पर हैं। संत कुमार की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन बेटे गुड्डू अवस्थी, रिंकू अवस्थी और टिंकू अवस्थी हैं। गुड्डू पुलिस में सिपाही है और इस समय वह एडीजी के ड्राइवर है। रिंकू भारतीय सेना में और उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। सबसे छोटा बेटा टिंकू ओमहरि अवस्थी पीलीभीत में रहकर वकालत करता है। जबकि संत कुमार की पत्नी मुन्नी अवस्थी खुटार में बंडा रोड स्थित अपने मकान में रहती हैं। इनके मकान में कई किराएदार भी रहते हैं। नौ फरवरी को मुन्नी अवस्थी अपने मकान से किसी काम के लिए बाहर निकली और देर रात तक वापस लौटकर नहीं आई। मकान मालकिन के घर नहीं लौटने पर किरायेदारों को चिंता हुई। उन्होंने इसकी सूचना पीलीभीत में रह रहे उनके अधिवक्ता बेटे ओमहरि उर्फ टिंकू अवस्थी, पुलिस में तैनात बेटे गुड्डू अवस्थी को दी। सूचना मिलते ही देर रात वह भी अपने घर पहुंच गए। घर पहुंचने पर उन्होंने जब मां के कमरे में जाकर देखा, तो कमरा और उसमें रखा बक्सा भी खुला पडा था। कमरों व दुकानों की चाबियां व अन्य सामान रखा हुआ था। कमरा खुला देख भौचक्के रहे गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। 10 फरवरी सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने छोटे बेटे ओमहरि अवस्थी और टिंकू की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
Comments