top of page
© Copyright

जावली व सुनहेड़ा की टीम ने जीता सेमीफाइनल मैच, बागपत से विवेक जैन की रिपोर्ट....

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


बागपत। गांव सुनहेड़ा में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को गढ़ी कलंजरी व जावली के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।


समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसमें गढ़ी कलंजरी की टीम 6 रन से हार गई और जावली की टीम ने मैच जीत लिया। इसके अलावा द्वितीय सेमीफाइनल मैच धारीपुर व सुनहेड़ा के बीच खेला गया, इसमें सुनहेड़ा की टीम ने धारीपुर की टीम को 50 रन से हराकर मैच जीत लिया। पहले मैच की विजेता टीम के पवन कसाना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वही द्वितीय सेमीफाइनल मैच में मोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वह सुनहेड़ा का खिलाड़ी है। आज यानि रविवार को जावली व सुनहेड़ा की टीम के बीच दोपहर 11 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर फिल्मी सितारे, समाजसेवी व गांव के गणमान्य लोग भाग लेंगे।

82 views0 comments

Comments


bottom of page