किसान, नौजवान दोनों परेशान , आने वाले समय में जनता देगी माकूल जवाब : कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश गुप्ता
- aapkasaathhelplinefoundation

- Feb 12, 2021
- 1 min read
आपका साथ हेल्पलाइन न्यूज शाहजहांपुर। शुक्रवार को जय जवान जय किसान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंसानुरूप किसान महापंचायत कार्यक्रम तहसील कलान के ग्राम गुंदौरा बहादुरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना ने की,संचालन ज़िला उपाध्यक्ष/ प्रभारी अतित कुमार बागी ने किया,बतौर मुख्य अतिथि पधारे सिद्धार्थनगर के पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कार्यक्रम में शिरकत की और महापंचायत को संबोधित करते हुए मुकीम ने कहा कि आज किसान और नौजवान दोनों परेशान हैं आखिर इस बुरे दौर के लिए तो हमने सरकारें नहीं बनाईं थीं वो सरकार कभी जनहितैषी नहीं हो सकती जो चंद लोगों की मुठ्ठी में कैद हो,महाराज गंज से पधारे सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि देश हित की चिंता ना करने वाला शासक ज्यादा दिन अत्याचार नहीं कर सकता,जनता ही सर्वोपरि है किसान आधार है और नौजवान देश का भविष्य है, जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में जनता माकूल जवाब देगी इस दौरान सभा को रामनाथ वाघेला, महेश बाबू मिश्रा, जलालाबाद विधानसभा प्रभारी श्री रईस मियां,अनूप वर्मा,मोहित शर्मा, डॉक्टर वेदप्रकाश शर्मा, अजय यादव, वेदवीर निर्वेदी, उदयवीर यादव ,महरम सिंह आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर भारी संख्या में किसान भाइयों और नौजवान साथियों ने शिरकत की साथ ही श्री अज़ीम खां, अमान अली एड., अतित कुमार बागी,रामदास गुप्ता,सोनपाल श्रीवास्तव, गौरव त्रिपाठी,अनिल श्रीवास्तव, अमन कुमार, अखिलेश यादव,सहित कई सम्मानित कांग्रेस जन मौजूद रहे।






Comments