top of page
© Copyright

शाहजहांपुर युवा महोत्सव का आगाज म्यूजिकल नाइट कवि सम्मेलन आदि होंगे रंगारंग कार्यक्रम

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा शाहजहाँपुर। शाहजहांपुर युवा महोत्सव का आगाज 26 फरवरी से गांधी भवन में शुरू हो जाएगा। जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा खिरनीबाग स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता कर शाहजहाँपुर युवा महोत्सव 2020 के आयोजन की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शाहजहाँपुर की सांस्कृतिक धरोहर को गति प्रदान करने के उद्देश्य कोविड-19 के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिशन शक्ति के अंतर्गत शाहजहाँपुर युवा महोत्सव 2020 का आयोजन आगामी 26 फरवरी से 28 फरवरी तक गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे एवं महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान उत्तर प्रदेश शैलेश कुमार सिंह शैलू करेंगे। क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 3 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए पूरे भारतवर्ष से विभिन्न कलाओं से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के मुख्य संयोजक अभिनय गुप्ता ने बताया की महोत्सव के पहले दिन प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत अध्यात्म कला एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश का प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पहले दिन शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। कवि सम्मेलन का सयोजक कवि सरोज मिश्र को नियुक्त किया गया है। महासचिव विक्रांत सक्सेना ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन किड्स मॉडलिंग फैंसी ड्रेस मिस्टर एंड यूपी शाइनिंग स्टार एवं म्यूजिकल नाइट एक शाम आपके नाम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों कालेजों के बच्चों के साथ कई सारे सेलिब्रिटी माडल्स एवं सिंगर्स को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के तीसरे दिन किशोर अवार्ड 2020 सीजन 12 एवं लखनऊ के पराक्रम बैंड का स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान रखने वाले बुद्धिजीवियों को अटल रत्न सम्मान 2020 प्रदान किया जाएगा। प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के चयन हेतु 17 फरवरी 2021 को प्रातः 11:00 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में में ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। शाहजहाँपुर युवा महोत्सव में लॉकडाउन पीरियड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए 5 लोगों को क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा समाज सेवा रत्न 2020 भी प्रदान किया जाएगा। महोत्सव में सहयोगी के रुप में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान, व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप, बार्बी ब्राइडल मेकओवर, दून इंटरनेशनल स्कूल, विक्रांत प्रिंट वेल इत्यादि शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान अजय गुप्ता, अंशुमान मेसी, जसमीत साहनी, शमा जैदी, शशांक कौशिक, अनुज देव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सहित महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।


3 views0 comments

Comments


bottom of page