देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा शाहजहांपुर। नगर आयुक्त ने हॉकी क्लब के सामने बने सामुदायिक शौचालय एवं सुभाष नगर में सार्वजनिक शौचालयो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय में सार्वजनिक शौचालयो की नियमित रूप से साफ- सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त सन्तोष शर्मा ने ककरा में निर्माणाधीन एम.आर.एफ. सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन एम.आर.एफ सेन्टर में धीमी गति चल रहे निर्माण कार्य को देखकर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिसके अन्तर्गत उप नगर आयुक्त श्री आषुतोष कुमार दुबे द्वारा जोन-1 में दिलाजाक वार्ड के मो0 रामनगर कालोनी,दिलाजाक,आर्यनगर कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक पाठषाला (बालिका) के पास कूड़ेदान न होने के कारण कूड़ा फैला पाया गया, जिसको देख उप नगर आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा पाई गई गन्दगी को तत्काल प्रभाव से सफाई कराने हेतु एवं कूड़ेदान को रखवाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान रामनगर मंदिर के पास नाली की सिल्ट निकली पाई गई। जिसको मौके पर कार्यरत कर्मचारियो द्वारा उठवाया जा रहा था। निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी जिसमें 08 स्थाई, 04 संविदा 06 आउटसोर्सिग एवं 01 ई- रिक्षा चालक डियूटी पर तैनात पाये गयें। इसके साथ ही उप नगर आयुक्त महोदय द्वारा ओडीएफ प्लस प्लस के अनुरुप नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बने सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयो मो. खटकाना, रोडवेज, इन्द्रानगर कालोनी, एस.पी. आफिस के पास आधुनिक, कचहरी गुरूद्वारा के सामने, खिरनीबाग सराय, सुभाष नगर कालोनी एवं शहीद उद्यान नाले के पास बने शौचालयो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर के समस्त सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयो की नियमित रूप से साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाष व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देषित किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि सरकारी गजट के अनुसार नगर निगम सीमान्तर्गत सार्वजनिक जगहों पर शौच, मूत्र विसर्जन करने पर लगाये जाने का प्रावधान है। नगर निगम सीमान्तर्गत खुले में शौच करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा एवं खुले व सड़क के किनारे मूत्र विसर्जन करने 100 रुपये एवं आम रास्ता, सड़क व मकान के सामने गाय, भैंस, बकरी, कुत्ते, भेड़, ऊॅट, गधा घोड़ा, सुअर इत्यादि जानवरों से गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगेगा। नगर निगम द्वारा कुल सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय 23 एवं मूत्रालय 27 बनवाये गये है। जो नगर निगम स्वच्छता टास्क फोर्स द्वारा नियमित रूप साफ-सफाई कराई जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा समस्त नगरवासियो से अपील की गई कि खुले एवं सार्वजनिक स्थानो पर लोगो द्वारा शौच एवं मूत्र विसर्जन करने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित के वाट्पअप नम्बर- 7985295224 पर फोटो भेज कर अवगत करायें, ताकि ऐसे लोगो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकें। निरीक्षण के समय उपनगर आयुक्त आशुतोष कुमार दुबे के साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments