शाहजहांपुर । राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के बैनर तले एक मासिक बैठक का आयोजन गर्रा घाट पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर के स्थान पर किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुये इस अवसर पर कई लोगों को पदभार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को हिंदुत्व के बारे में भी बताया गया।
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी गर्रा घाट पंचमुखी हनुमान मंदिर में जिलाध्यक्ष श्री रोहित कुमार कि अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री रोहित कुमार ने कहा राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी को अब से कुछ समय पहले जिले में कोई नही जानता था। और उन्होंने कहा कि हम हिंदू एकजुट होकर रहे हैं। कहीं पर देखो हम हिंदुओं का मंदिर तोड़ा जाता है तो कहीं पर हमारे भगवान की मूर्तियां खंडित की जाती हैं इस चीज को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। और हमारे सभी कार्यकर्ता अपनी टीम को मजबूत कर कुछ नए कार्यकर्ताओं का गठन करें। जिससे हमारा संगठन और भी मजबूत बने।आज जिस तरह आप लोग आये है। निश्चित रूप से आने वाले समय में शाहजहांपुर जिले के अन्दर भी राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी का पर्चम लहरायेगा। इसी श्रृखंला में दूर दराज से आये कई पदाधिकारीगणो ने अपना पदभार ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष रोहित कुमार एवं महनगर अध्यक्ष आकाश कुमार व जिलामंत्री उदय चौहान महानगर सचिव पुनीत कश्यप, महानगर जिला मंत्री कुनाल सिंह तहसील प्रभारी राजेश कुमार की मौजूदगी में पदाधिकारी बनाए गये साथ ही कार्यकारणी में शामिल पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। पदभार ग्रहण में जिला मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला,जिला सलाहकार प्रदीप कुमार जिला महामंत्री विनीत कुमार जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार आदि लोग शामिल रहे।
Comentários