top of page
© Copyright

जलालाबाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान होगा, शुरू

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




शाहजहांपुर। जलालाबाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने का नोटिस जारी होते ही नगर क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है इधर मुख्य चौराहे के समीप तहसील रोड पर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जाने से दुकानदारों में हड़कंप मचा है लोग इधर-उधर पैरवी करते घूम रहे हैं ।

पूरे नगर क्षेत्र में सड़कों पर भयंकर अतिक्रमण के चलते लोगों का पैदल निकलना दूभर हो चुका है जिसमें तहसील रोड राम ताल रोड बरेली रोड फर्रुखाबाद रोड के साथ ही बाजार गंज एवं सब्जी मंडी में भयंकर अतिक्रमण व्याप्त है जिससे लोगों को वाहन तो छोड़िए पैदल निकलना तक दूभर है इस मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए मुख्य चौराहे से तहसील रोड पर सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वाले 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है साथ ही नगर में एलाउंसमेंट कराते हुए लोगों से अतिक्रमण हटाए जाने सूचना जारी की है साथ ही लोगों से कहा है कि अपना अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमण हटाए जाने पर होने वाले व्यय के लिए भी अतिक्रमण कारी ही जिम्मेदार होगा इस सूचना से लोगों को अतिक्रमण के संबंध में अपनी अपनी पैरवी के लिए चक्कर काट रहे हैं !

ईओ दयाशंकर वर्मा ने बताया कि नगर में व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाने के लिए शासनादेश है जल्दी नगर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा ।


18 views0 comments

Comentarios


bottom of page