ममता का नॉनस्टॉप धरना जारी,सीआरपीएफ ने संभाली सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा
- Feb 4, 2019
- 3 min read
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है।एक बार फिर इस घटनाक्रम के मुख्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो है।रविवार शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंची सीबीआई की टीम के अफसरों को कोलकाता की पुलिस ने ही धर लिया जिसके बाद से ही मोदी सरकार के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं।
ममता बनर्जी का ये धरना आज विपक्षी ताकत की एकता दिखाने का मंच भी बनेगा,इसके अलावा टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता में सीबीआई के दफ्तर के अंदर सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है,जबकि ऑफिस के बाहर कोलकाता की पुलिस मुस्तैद है।
रविवार शाम करीब 6 बजे से शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा देर रात में धरने तक जा पहुंचा ममता बनर्जी ने रात 8 बजे कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरना देना शुरू किया, सोमवार सुबह तक ममता का धरना नॉनस्टॉप जारी रहा, सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेता ममता का साथ देने कोलकाता पहुंचेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने ममता बनर्जी से फोन पर बात कर उनका समर्थन किया,सोमवार को संसद के दोनों सदनों में भी ये मुद्दा गूंज सकता है,कांग्रेस की ओर से अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया गया है।इसके अलावा टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि वह भी संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने सभी सांसदों को आदेश दिया है कि वह संसद के बाहर और अंदर इस मुद्दे पर प्रदर्शन करें,उन्होंने राहुल गांधी, एचडी देवगौड़ा, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के अन्य नेताओं संग बात की, नायडू आज राजधानी दिल्ली भी आएंगे,इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद विपक्ष के नेता आगे की रणनीति पर काम कर सकते हैं।देश के इतिहास में ये भी पहली बार ही हुआ है जब राज्य की कोई पुलिस और केंद्र की कोई एजेंसी इस तरह एक दूसरे के आमने-सामने हैं।अब ये मामला देश की सर्वोच्च अदालत में भी पहुंच गया है। सीबीआई आज बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएगी और उनके द्वारा जांच में बाधा डालने की बात रखेगी।
2013 के बहुचर्चित शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई रविवार शाम को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची, सीबीआई की टीम जब राजीव कुमार के घर पहुंची तो कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया. सीबीआई के करीब 40 अफसर राजीव कुमार के घर पहुंचे थे,जिसमें से 5 को पुलिस ने हिरासत में लिया।इतनी ही देर में ममता बनर्जी भी राजीव कुमार के घर पहुंचीं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की,ममता बनर्जी ने इसके बाद मीडिया को संबोधित किया और केंद्र की मोदी सरकार, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और एनएसऐ प्रमुख अजित डोभाल को आड़े हाथों लिया।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम बिना किसी सर्च वारंट के राजीव कुमार के घर पहुंची और घर में घुसने की कोशिश की,हालांकि सीबीआई का तर्क था कि वह जरूरी कागजों के साथ वहां पर पहुंची थी लेकिन उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करने दी गई।ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दे रहे थे,ममता ने कहा कि मुझे दुख है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एजेंसी को निर्देश दे रहे हैं।वह उसे लागू कर रहे हैं,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं उन्हें जनता को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है।आपको बता दें कि शारदा चिटफंड देश के चर्चित मामलों में से एक है इस कंपनी ने आम लोगों को 34 गुना रकम करने का वादा किया गया था और लोगों से पैसे ठग लिए, जिसमें 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार ने इस मामले में बनी एसआईटी की अगुवाई की थी,सीबीआई का कहना है कि मामले से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज इनके पास हैं।






Comments