top of page
© Copyright

उपजा की शाहजहांपुर इकाई ने आक्रोश जाहिर करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

उपजा ने उठाई पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा संवाददाता


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में दबंगो द्वारा पत्रकार और उनके साथी को घर में जिंदा जलाकर मारने के मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की शाहजहांपुर इकाई ने आक्रोश जाहिर करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि देशभर में पत्रकारों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। खबर दिखाने और छापने पर दबंग पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं। यहां तक की कई पत्रकारों को अपनी जान तक गवानी पड़ी। यूपी में भी इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है। बलरामपुर में पत्रकार राकेश सिंह को जिंदा जलाकर मार देने की घटना भी बेहद चिंता का विषय है। दिवंगत पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के मामले की सीबीसीआईडी जांच करवाई जाए, उनके परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा पत्रकारों के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों को रोके जाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं तथा पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। पत्रकारों ने कहा कि राकेश हत्याकांड में यदि हीलाहवाली की गई तो यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

     ज्ञापन देने वालो में महिला इकाई की प्रदेश सचिव रागिनी श्रीवास्तव, महामंत्री रोहित यादव, जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा राजू, जिला सचिव अरविंद त्रिपाठी, नगर इकाई संरक्षक सर्वेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, मौजज़्म खां, अंकित जौहर, दीपक दीक्षित, अनूप कुमार, मोहम्मद शान समेत आदि मौजूद थे।

10 views0 comments

Comments


bottom of page