top of page
© Copyright

शाहजहांपुर में जूनियर मोदी ने काकोरी काण्ड के महानायकों को किया नमन।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी के घर पहुंँचकर उनकी माँ केतकी से लिया आशीर्वाद




पुवायाँ/शाहजहाँपुर । जूनियर मोदी के नाम से विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने 25 नवंबर दिन बुधवार को शाहजहाँपुर पहुँचकर काकोरी काण्ड के महानायकों पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फा़कुल्ला खाँ और ठा. रोशन सिंह आदि को माल्यार्पण और नमन किया।


पूरे देश में जूनियर मोदी के नाम से विख्यात अभिनंदन पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं देश मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर अग्रसर है।

मोदी जी ने तो उन्हें गले लगाया किंतु बीजेपी ने स्वीकार नहीं किया।

आज देश में मजदूरों और किसानों की स्थिति चिंताजनक है।

इसके बाद शहीद पार्क जाकर शहीद स्तंभ पर अंकित अमर शहीदों के विषय में पढ़ा।

जिससे क्रांतिधरा जनपद शाहजहाँपुर के अमर शहीदों के विषय में अधिक जानकारी की इच्छा प्रबल हुई तो आर्य समाज मंदिर पहुँचे वैवाहिक कार्यक्रम के चलते वे अंदर नहीं जा सके।



इसके उपरांत अभिनंदन पाठक विसरात घाट पहुँचे जहाँ उनका हनुमत धाम समिति ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिरूप मानते हुए रामनामी सरोपा ओढ़ाकर रक्षा सूत्र बाँधा गया।उसके उपरांत स्मृति चिन्ह के रूप में राधा कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

इसके उपरांत जनपद के सबसे प्राचीन विशालकाय *गाँधी पुस्कालय* पहुँचकर जनपद के अमर शहीदों के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ ही प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद वह राष्ट्रवादी कवि एवं साहित्यकार प्रदीप वैरागी के साथ पुवायाँ पहुँचे।

*पुवायाँ व्यापार मंडल की ओर से भी किया गया भव्य अभिनंदन*

पुवायाँ में व्यापार मंडल महामंत्री पवन मिश्रा के नेतृत्व में अध्यक्ष के.के. लील के प्रतिष्ठान पर कोषाध्यक्ष मंगल मिश्रा, कवि रामबाबू शुक्ला, सरदार सुरेंद्र सिंह, तेजपाल जोशी आदि ने अभिनंदन किया।

*पुवायाँ के राजीव चौक पर फूल मालाओं से लादकर जूनियर मोदी का किया अभिनंदन*

इसके अलावा राजीव चौक पर भाजपा नेता अनूप चौधरी के नेतृत्व में अमर सिंह, रोहिताश गुप्ता, वेदकुमार, अरूण, अंकित, आलोक पांडेय, राकेश, प्रदीप, सतेंद्र, अचल, अभिषेक बाजपेयी, सुमित, कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में बनारस सहित तमाम जगह कई बार झोक चुके हैं ताकत*

विदित हो कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी के प्रचार अभियान को लेकर पूरे देश में चर्चा में रह चुके हैं।

वर्तमान में अभिनंदन पाठक भारतीय मज़दूर किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।


*राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी के घर पहुँचकर लिया माँ का आशीर्वाद*

इसके उपरांत वे पुवायांँ क्षेत्र गाँव धारा स्थित राष्ट्रवादी कवि एवं साहित्यकार प्रदीप वैरागी के यहाँ भी पहुँचे वहाँ कवि प्रदीप वैरागी की माँ केतकी का आशीर्वाद लिया।

माँ केतकी ने जब अभिनंदन पाठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझकर *100₹ भेंटस्वरूप अपनी लम्बे समय की से बचत से दिये* तो उन्होंने कहा कि लग रहा है कि *अब अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन से जब मिला था तो उन्होंने 10₹ दिये थे*।जूनियर मोदी ने

प्रदीप वैरागी की माँ केतकी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया।

इसके बाद वे रात में ही दिल्ली रवाना हो गये।

*शाहजहाँपुर के रेलवे स्टेशन पर पर काकोरी काण्ड के महानायकों की प्रतिमाओं के साथ अंकित हैं कवि वैरागी की पंक्तियाँ*

यहाँ बता दें कि काकोरी काण्ड के महानायकों की स्मृति में रचित अमर शहीद गौरव गीत की पँक्तियों को शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर स्थान दिया गया है।

और अभी हाल में में उन्हें क्रांतिवीर काव्य मंच दिल्ली की ओर से *राष्ट्र गौरव सम्मान* से भी सम्मानित किया गया है।

उनके साथ भारतीय मज़दूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी) के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश शर्मा, शैलेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

11 views0 comments

Comments


bottom of page