अचानक आग लगने से घर का सामान जलकर हुआ राख
- Feb 2, 2019
- 1 min read
बंडा / शाहजहांपुर
बंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकटिहा में आज सुबह करीब 9:00 बजे रामपाल सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह के घर में अचानक आग लग गई और घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। रामपाल सिंह ने बताया ₹10000 व 3 कुंटल धान गेहूं तथा बच्चों के कपड़े अन्य घर में घरेलू सामान रखा हुआ था वह सब जलकर राख हो गया।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋




Comments