शाहजहांपुर पुलिस ने दो गुमशुदा युवतियों को सकुशल किया बरामद
- aapkasaathhelplinefoundation

- Nov 25, 2020
- 2 min read
थाना सदर बाजार शाहजहांपुर पुलिस ने दो गुमशुदा युवतियों को सकुशल किया बरामद
शाहजहांपुर- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में विभिन्न अभियानों को चलाया जा रहा है, जसके अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराधों व महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षा, सशक्तिकरण के साथ एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करने हेतु शाहजहाँपुर पुलिस को समय समय पर दिशा निर्देश दिये गये है।
आपको वता दें कि दिनाँक 22 नबंवर को थाना क्षेत्र सदर बाजार के मो0 चमकनी करबला के निवासी एक व्यक्ति द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी छोटी बहन दिनाँक 20 नबंवर को स्कूटी सं0 UP27AQ6615 से गयी हुयी थी, जिसकी कोई जानकारी नही मिल रही है और फोन भी बन्द जा रहा है कही कोई अप्रिय घटना न होने के सम्बन्ध में दी गयी थी
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये तत्काल थाना पर गुमशुदगी पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित की गयी। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार अशोक पाल के नेतृत्व में गुमशुदा की अतिशीघ्र बरामदगी करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये, एवं प्रतिदिन की कार्यवाही की मानटरिंग स्वयं की दिनाँक 25 नबंवर को थाना सदर बाजार पुलिस सर्विलास के सहायता से गुमशुदा उपरोक्त को उसकी मित्र के साथ सकुशल बरामद किया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने वताया कि दो लड़कियों की गुमशुदा होने की जानकारी मिली थी जिनकी गुमसुदगी थाना सदर वाजार पर अंकित हुई और पुलिस ने छानबीन शुरु की जिनकी जानकारी भिन्न भिन्न क्षेत्रों मे मिली पुलिस टीम की सक्रियता के कारण वनारस मे वरामद हो सकीं एवं पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।






Comments