दस दिवसीय संस्कृतवाग्व्यवहार कार्यशाला का समापन
- Jan 24, 2019
- 1 min read
लखीमपुर खीरी-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा सरल संस्कृत सम्भाषण शिविर योजना के अन्तर्गत 10 दिवसीया संस्कृतवाग्व्यवहारकार्यशाला का समापन लखीमपुर जनपद में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालाआम में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश मिश्र ने कहा कि संस्कृत भाषा को सरल व प्रत्यक्षविधि से सिखाने यह प्रयास प्रशंसनीय हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनोरमा बाजपेयी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं को एक सूत्र में पिरोती है।विशिष्ट अतिथि रामश्री वर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा मनुष्य के उच्चारण स्थलों को परिमार्जित करती है।कार्यक्रम का संचालन मीना कुमारी ने किया।उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया।सभी छात्रों ने कुशलता पूर्वक संस्कृत भाषा को सीखा।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।श्वेता और ऊर्जा ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किये तथा तनु ने संस्कृत में दिनों की जानकारी दी और मुस्कान एवं निकिता ने संस्कृत में कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत बबिता बरनवाल ने किया।इस अवसर पर माया देवी सविता,सुमन मिश्रा और समस्त छात्र छात्राएं एवं अभिभावक तथा गणमान्य उपस्थित रहें ।




Comments