बीती रात कलान पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की आठ बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर दोनो के पास से असलाह भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनो चोरो को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कलान थानाध्यक्ष दिलीप सिंह अपनी टीम के साथ बीती रात गस्त कर रहे थे। इसी दौरान पटना देवकली चौराहे के पास बाइक से आ रहे दो लोगो को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध असलाह बरामद हुए। पुलिस ने दोनो से पूछताछ की तो उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ करने के बाद दोनो की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद हुई। ये दोनों गिरोह बनाकर अलग अलग जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते थे। पकड़े गए दोनो बाइक चोर पिन्टू पुत्र रामनिवास निवासी छेदा नगला थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज तथा दिनेश उर्फ कृष्णकुमार पुत्र महेन्द्र सिह निवासी तिहारखेडा थाना परौर शाहजहाँपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए। साथ ही मोटरसाइकिलो के फर्जी रजिस्ट्रेशन भी बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक दोनो के खिलाफ अलग अलग जिलों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
Commentaires