aks.
- Jan 8, 2019
- 1 min read
फुटपाथ पटरी दुकानदार समिति ने डीएम से मिलकर गिनाई समस्याएं।
लखीमपुर खीरी:फुटपाथ पटरी दुकानदार समिति के संरक्षक जेपी मिश्रा सहित अध्यक्ष बृजेश पटवा आज डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से मिलकर,अपनी समस्याएं बतायीं।जेपी मिश्रा ने अवगत कराते हुए कहा कि सोमवारी मार्किट को विलोबी में पूर्व की भांति शिफ्ट किया जाए।पुराने एसपी बंगले पर यदि सप्ताहिक बाजार लगे,तो उसकी अनुमति "टाउन वेंडिंग कमेटी"से ली जाए।जिसमे खुद पटरी दुकानदार या उनके नुमाइंदे शामिल हैं।वेंडिंग जॉन घोसित किये जायें।डीएम खीरी ने नगर पालिका ईओ से टेलीफोन पर वार्ताकार कमेटी की मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए हैं।




Comments