भाकियू लोक शक्ति ने ब्रजलाल को सौंपा जिला मीडिया प्रभारी का प्रभार
शाहजहांपुर। पुवायां हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे शख्स की जिसने बहुत ही कम समय में और छोटे से गरीब परिवार में रहकर भी ऊंचाइयों को छूने का कार्य किया है । बहुत ही कम उम्र से ही समाज सेवा करने का जज्बा उसके दिल में धड़कता रहा, और समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में रहकर सामाजिक कार्य एवं गरीब व बेसहारा लोगों की मदद की । और अपने से बड़ों को भरपूर सम्मान दिया । विकास खंड बंडा के गांव कैथ के एक छोटे से परिवार में जन्मे बृजलाल कुमार कृष्णा ने बहुत ही कम उम्र में वह करके दिखाया जो हर कोई करने की चाहत रखता है । कृष्णा के जज्बे को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन कश्यप ने बृजलाल कुमार कृष्णा को शाहजहांपुर का जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा और कहा कि हमें आशा है कि आप संगठन को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे । मनोहन पत्र मिलने पर बृजलाल कुमार कृष्णा ने खुशी जाहिर की और कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे, किसानों की हित की लड़ाई लड़ेंगे कि हर किसान को उसकी समस्या का समाधान मि। सके । इस मौके पर बलजीत सिंह पवन कश्यप रमेश सिंह आदि लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ।
Comments