top of page
© Copyright

कोलाघाट में नये पुल का शिलान्यास, कलान तहसील भवन का उद्घाटन जल्द करेंगे सीएम योगी: हरिप्रकाश वर्मा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रहिमादासपुर में पुल, सड़क और स्कूल के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत किये जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से मिलकर किया।




जलालाबाद-शाहजहांपुर,संवाददाता।



विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कोलाघाट के नए पुल का शिलान्यास तथा कलान तहसील भवन का उद्घाटन करने के लिए आने का अनुरोध कर न्योता दिया है। यही नहीं विधायक ने कलान ब्लॉक के ग्राम रहिमादासपुर में पुल, सड़क और स्कूल के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत किये जाने का भी आग्रह मुख्यमंत्री योगी से किया है।



विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले कोलाघाट पुल का शिलान्यास और कलान तहसील भवन का उद्घाटन करने आने का समय निश्चित करने का आश्वसन दिया है। यही नहीं विधायक के प्रस्ताव पर कलान ब्लॉक के ग्राम रहिमादासपुर में पुल, सड़क और स्कूल स्वीकृत करने का भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।

बतादें कि जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी नेताओं की सक्रियता के चलते क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सक्रिय हो गए हैं। विपक्षी नेताओं ने कोलाघाट के पुराने पुल को चार पहिया वाहनों के लिए खोले जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को पुल चालू करवाये जाने की जिम्मेदारी का एहसास करवाया था।

तब क्षेत्रीय भाजपा विधायक और सांसद अरुण सागर ने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर कोलाघाट पुल का लोड टेस्ट करवाकर चालू करवा दिया था। अब अल्हागंज के बजीरपुर घाट पर पैंटून पुल बनवाये जाने की मांग को लेकर विपक्षी भूख हड़ताल कर रहे हैं। वही क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए बजीरपुर घाट पर पैंटून पुल बनवाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मिले और पैंटून पुल बनवाये जाने का पत्र सौंपा।

उधर कलान ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेहटा जंगल के मजरा रहिमादासपुर के बाशिंदे विपक्षी नेताओं के साथ गांव के लिए सड़क, सोत नदी पर पुल और स्कूल बनवाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस पर भी क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री से भेंटकर ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र रहीमादासपुर के बाशिंदों को सड़क, पुल और स्कूल के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की मांग की है।

97 views0 comments

Comments


bottom of page