top of page
© Copyright

सोशल मीडिया पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले हिमांशु गंगवार की पुलिस ने बचाई जान

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सोशल मीडिया पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले हिमांशु गंगवार की पुलिस ने बचाई जान


(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)



शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मीडिया सैल द्वारा एक आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन उपलब्ध करायी गयी थी जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए ओमशंकर शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक कटरा ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक गौरव कुमार को कॉस्टेबल संजीत शुक्ला व कॉस्टेबल हर्ष कुमार को मौके पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज । जिसके क्रम में उनके द्वारा मात्र 16 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुँचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले हिमांशु गंगवार पुत्र कृष्णपाल गंगवार निवासी भुडिया थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर के घर पहुँचकर अचेत अवस्था में पाने पर अविलम्व सीएचसी कटरा में भर्ती कराया गया तथा उसकी काउंसलिंग चिकित्सा डा0 आरिफ अंसारी व उ0नि0 गौरव कुमार द्वारा की गयी काउंसलिंग के दौरान पीडित ने परिजनों द्वारा काम काज को लेकर डाट फटकार के उपरान्त नींद की गोलियां खा लेना बताया गया । जिससे वह अचेत हो गया था । स्वस्थ होने पर उसको परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी । पीडित द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशन्सा की गयी तथा आभार जताया गया।

39 views0 comments

Comentários


bottom of page