![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_d8402e1b65534d20883a27386add8119~mv2.jpg/v1/fill/w_954,h_531,al_c,q_85,enc_auto/035c28_d8402e1b65534d20883a27386add8119~mv2.jpg)
(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
जलालाबाद-शाहजहांपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, पुलिस महानिरीक्षक बरेली के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी की जांच के उपरांत जलालाबाद थाना पुलिस ने धनपाल पुत्र स्वर्गीय दलपत सिंह निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर जलालाबाद, सुमन पुत्री स्वर्गीय भगवान दास निवासी ग्राम सिठौरा, नबावगंज थाना कुईलरिया जिला बरेली की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
बतादें कि धनपाल पुत्र स्वर्गीय दलपत सिंह निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर जलालाबाद, सुमन पुत्री स्वर्गीय भगवान दास निवासी ग्राम सिठौरा, नबावगंज थाना कुईलरिया जिला बरेली,
घनश्याम पुत्र तेजराम निवासी ग्राम कूराबन्डा मजरा गुलरिया थाना जलालाबाद, विपुल कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह वर्मा निवासी ग्राम मौजमपुर पोस्ट जरियनपुर थाना मिर्जापुर, अनुराग सिंह राजपूत पुत्र रामनिवास सिंह राजपूत निवासी 166 ई.डब्ल्यू.एस. पनकी कानपुर, विकास पुत्र गिरजा शंकर निवासी गांव तेरा रब्बू थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के निवासी हैं। उक्त सभी लोगों से रोहित राणा उर्फ राज भारती पुत्र हरिवक्स निवासी ग्राम अमैयापुर थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद, एस के बाजपेयी पुत्र अज्ञात निवासी सेन्ट बेजल स्कूल के निकट तेली बाग लखनऊ, मेहुल कुमार, नितिन कुमार, निशा देवी, अरविन्द कुमार, शैलेन्द्र त्रिपाठी उपरोक्त सभी निवासी अज्ञात लोगो ने हम उपरोक्त सभी के साथ प्राईवेट नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की है, जिसमें सुमन ने उपरोक्त निशा देवी को 2 लाख बैंक खाते में दिए और एक लाख रुपये एस. के वाजपेयी के घर लखनऊ में नगद दिए । धनपाल ने 50 हजार मेहुल कुमार को दिये और 1 लाख 50 हजार रुपये नितिन कुमार को ऑनलाइन दिया, तथा एक लाख रुपये रोहित राणा को नगद दिया। घनश्याम ने 75 हजार रुपये नगद एस के बाजपेयी के घर में रोहित राणा को दिये, और 1 लाख 35 हजार रुपये आनलाइन दिये। तथा विकास कुमार ने भी 2 लाख रुपये एसके वाजपेयी को नगद व एक लाख रुपये रोहित राणा को ऑनलाइन दिया। अनुराग सिंह राजपूतने 1 लाख 25 हजार ऑनलाइन तथा 84 हजार रुपये का आईफोन तथा 1 लाख 80 हजार रुपये रोहित राणा को नगद दिया। तथा विपुल कुमार ने टोटल 5 लाख रुपये रोहित को ऑन लाइन दिया। तथा आफ लाइन दोनों माध्यम से दिया। यह कि उपरोक्त सभी ने एक ग्रुप बनाकर हम सभी से कहा कि हम आप लोगों को ठेकेदारी मे किसी भी कम्पनी में लगा देगे जिसमें सारी सुबिधायें जैसे पीफ, मेडिकल सुबिधा आदि सभी सुविधाये मिलेगी और आप लोग कभी भी निकाले नहीं जाओगे, और रोहित राणा ने हम लोगो को फर्जी आधार कार्ड और फेसबुक आईडी दिखा कर तथा अपने घर का पता छुपा कर और दस्ताबेजो से छेड़छाड़ कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर कूटरचित तरीके से हम लोगो गुमराह किया इस प्रकार हम लोग उपरोक्त लोगों के झांसे में आ गये और हम लोगों ने उपरोक्त लोगों को उपरोक्त रुपया दे दिया। काफी समय गुजरने के बाद हम लोर्गों ने उपरोक्त लोगों से नौकरी के सम्बन्ध में पूंछा उपरोक्त लोग आज कल आजकल कल टाल मटोल करते हुए टरकाता रहा, हम लोगो के ज्यादा कहने सुनने पर उपरोक्त लोगों ने एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर हम लोगों को दे दिया। जब हम लोग ज्वाइनिंग लेटर वाली कम्पनी में ज्वाइन करने गये तो वहाँ पर पता चला कि हमारे यहाँ से कोई भी ज्वाइनिंग लेटर जारी नहीं हुआ है। तब हम लोगों को पता चला कि हम लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। तब हम लोगो ने उपरोक्त लोगो से अपने अपने रु माँगें तो उपरोक्त लोगो ने रूपये न लौटाने की बात कहकर उल्टा झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी तथा कहा कि अगली वार रूपये मांगने आये तो एसटीएससी एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसा देगें और कहा कि तुम लोगों को चपरासी बनने लायक नहीं छोड़ेगें। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण की जाँच कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश करने की कृपा करें। तथा प्राथीगणों की उपरोक्त ली गयी धनराशि को वापस दिलाये जाने की कृपा करें। मुख्य आरोपी रोहित राजा उर्फ राजभारती मूल निवासी गांव जंगल बेहटा थाना कलान जनपद शाहजहांपुर क़ा है। मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
वही जलालाबाद थाना पुलिस ने आईजी बरेली के आदेश पर सीओ जलालाबाद की जांच के उपरांत तहरीर के आधार पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 406 व 506 में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है।
Commenti