top of page
© Copyright

चौधरी सिकदार सिंह जूनियर हाईस्कूल खाई खेड़ा ब्लॉक मदनापुर के रिटायर्ड शिक्षक राजपाल यादव को सम्मानित किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।


शाहजहांपुर में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति श्री राधा कृष्णा सर्वपल्ली शिक्षाविद की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें शाहजहांपुर के पांच सेवा निवृत शिक्षकों को "समाजवादी शिक्षक रत्न" से सम्मानित किया गया। जिसमें चौधरी सिकदार सिंह जूनियर हाई स्कूल खाई खेड़ा के सेवा निवृत शिक्षक राजपाल सिंह यादव ग्राम बंधा, तिलहर शाहजहांपुर को "समाजवादी शिक्षक रत्न" से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विद्यायक दलसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व विद्यायक राजेश यादव, समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष विनोद यादव, जिला महासचिव विनोद शर्मा, अशोक यादव, रिजवान अली,आलोक यादव, रमनपाल सिंह, कुशप्रताप कुशवाहा, विवेक यादव समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


13 views0 comments

Comentarios


bottom of page