top of page
© Copyright

डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप आई के एम जी की सदस्यों नेस्मृति चिन्ह, गुलाब के फूलों का गुलदस्ता एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

Updated: Jul 1, 2024

ree

(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा संवाददाता)



शाहजहांपुर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स-डे) के मौके पर सोमवार को अंतराष्ट्रीय खत्री महसभा ग्रुप (आई के एम जी ,शाहजहांपुर ) के सदस्यो ने वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अनिल् सूद उनके पुत्र डॉक्टर अमित् सूद तथा उनकी पुत्र वधु स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर शुची सूद को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूनम टंडन ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है तथा बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है। खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है।

ree

डॉक्टर को भगवान का रूप मानते हुए डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप आई के एम जी की सदस्यों ने शहर के प्रतिष्ठित नेत्र सर्जन डॉक्टर अनिल सूद , डॉक्टर अमित सुधा नेत्र सर्जन तथा स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर शुचि सूद को उनके निवास स्थान पर आईकेएमजी का स्मृति चिन्ह, गुलाब के फूलों का गुलदस्ता एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा उपाध्यक्ष पूनम टंडन ने बताया कि डॉक्टर किस तरीके से अपने मरीजों का ख्याल रखते हैं और मरीज डॉक्टर को भगवान मानकर उनसे इलाज करते हैं संस्था की सह सयोजक बीना मल्होत्रा ने भी डॉक्टर के प्रति अपने उदगार प्रकट किया तथा सदस्य शृंगारिका टंडन ने भी डॉक्टर के बारे में तथा उनके उपचार के विषय में जो सफलतम इलाज होता है उसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए l इस अवसर पर विजय् लक्ष्मी सूद, कोषाध्यक्ष पूनम कपूर, करिश्मा टंडन, डिंपल टंडन, नीरू कपूर, रागिनी खन्ना, बीना कपूर, रेनू कपूर आदि सदस्य उपस्थित थे।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page