top of page
© Copyright

याकूबपुर में हाईवे पर बनी रोड क्रॉसिंग पुलिया दो महीने में टूटकर धराशायी


मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे प्रोजेक्ट इम्पलीमेंटेशन यूनिट द्वारा कराया गया निर्माणकार्य


(संवाददाता देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


जलालाबाद-शाहजहांपुर।

कटरा से अल्हागंज नेशनल हाईवे 730 सी का निर्माणकार्य अभी पूरा हुए दो महीने भी नही बीते जलालाबाद के याकूबपुर तिराहे पर बनी रोड़ क्रॉसिंग पुलिया टूटकर धराशायी हो गई, पुलिया टूटते समय बड़ा हादसा होने से टल गया।

बतादें कि मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे प्रोजेक्ट इम्पलीमेंटेशन यूनिट शाहजहाँपुर के द्वारा NH 730 C रोड़ का निर्माण अभी दो महीने पहले पूरा किया गया है। वहीं इस सड़क पर बनी पुलिया कुछ समय बाद ही टूट गई। लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार कम्पनी द्वारा पुलिया निर्माण में लापरवाही की गई, निर्माण कार्य के समय भी कई जगह पुलिया और नाले क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई लेकिन लीपापोती कर दी गई, गुणवत्तापूर्ण कार्य नही कराया गया, जिसके चलते पुलिया की निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिसके चलते पुलिया दो महीने भी नहीं चल पाई और धराशायी हो गई। जिसके चलते बीते कई दिनों से सड़क पर लोगों के लिए आवागमन की परेशानी बनी हुई है।

शिकायत पर ठेकेदार कम्पीन द्वारा पुलिया के निर्माण कार्य दोबारा कराया गया है। रोड निर्माण कराने वाली ठेकेदार कंपनी ने रोड निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया रोड जगह-जगह पर उखड़ने लगा है जिसमें पैचिंग कराई गई है। अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया, रोड के बीच मे बने डिवाइडर में सरिया का प्रयोग नही किया गया, कही भी मानकानुसार लोहे की ग्रिल नही लगाई गई, उपजिलाधिकारी जलालाबाद के आवास को जाने वाले रास्ते मे नाला इतना ऊचा बना दिया जिससे निकलने वाले वाहनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page