top of page
© Copyright

प्राथमिक विद्यालय नयागांव गुलडिया में मनाया गया वार्षिकोत्सव, खण्ड शिक्षा अधिकारी कुo शाहीन अंसारी ने अंकपत्र व पुरस्कारों का किया वितरण

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

खण्ड शिक्षा अधिकारी कुo शाहीन अंसारी ने अंकपत्र व पुरस्कारों का किया वितरण

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)

विकास खण्ड क्षेत्र जलालाबाद के प्राथमिक विद्यालय नयागांव गुलडिया में सोमवार को वार्षिकोत्सव पुरस्कार व अंकपत्र वितरण का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कुo शाहीन अंसारी व गांव के पूर्व प्रधान सोनेलाल यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका शुभी गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसकी सराहना खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अभिभावकों ने की अपने संबोधन में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कुo शाहीन अंसारी ने कहा बच्चों को शिक्षा के माध्यम से हमें जागरुक बनाना है ताकि वे भविष्य में देश के लिए अच्छे नागरिक बन सके, इसके उपरांत कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल शील्ड व पुरस्कार प्रदान किया गया तथा बच्चों से बातचीत कर मेहनत से पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सोने लाल यादव , एनपीआरसी मदन गोपाल कटिहार व विनोद कुमार, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुशवाहा एवं सहायक अध्यापिका शुभी गुप्ता एवं शिक्षामित्र रत्नान्जलि, आँगनबाड़ी कार्यकत्री रसोइया अभिभावकों आदि ने प्रतिभाग किया।

83 views0 comments

Comentários


bottom of page