top of page
© Copyright

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए तहसील परिसर में बना सेल्फी प्वाइंट

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



वोटर सेल्फी प्वाइंट पर आइए सेल्फी लीजिए और शेयर कीजिए: एसडीएम



कोई मतदाता वोट डालने से न चूके अपनी भागीदारी निभाए: तहसीलदार

जलालाबाद-शाहजहांपुर। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सरकारी विभागों में सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। तहसील परिसर जलालाबाद पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी लेकर शेयर की दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।

शाहजहांपुर जनपद में लोकसभा चुनाव 13 मई को होने वाले है, लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने की अपील की जा रही है। इस लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनावों में मतदाताओं, विशेषकर युवाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, तहसील प्रशासन ने सेल्फी पॉइंट स्थापित किया। तहसील जलालाबाद मुख्यालय पर बैनर व सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि वोटर सेल्फी प्वाइंट पर आइए सेल्फी लीजिए और शेयर कीजिए चुनाव का पर्व देश का गर्व है। सभी मतदाता युवा, महिला व पुरुष बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लें। मतदान के दिन हर काम छोड़कर चुनाव के पर्व को मनाएं।

वही तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि कोई मतदाता वोट डालने से न चूके अपनी भागीदारी निभाए सेल्फी प्वाइंट का उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान 70% से अधिक मतदान प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। यह पहल व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

19 views0 comments

Commentaires


bottom of page