![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_a2d023a547df496b9097dd1657483b7e~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_a2d023a547df496b9097dd1657483b7e~mv2.jpg)
जलालाबाद-शाहजहांपुर। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के सम्बंध में एक मीटिंग हुई। जिसमें सपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी एवं महिला प्रकोष्ठ की मालती कश्यप आदि ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए रणनीति बनाई। जिस से सपा प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जितवाया जा सके, सपा के जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष सूरज पाल सिंह यादव ने कहा कि शाहजहांपुर में सपा की उत्तर प्रदेश में आंधी चल रही है जनता सपा के पक्ष में है, सपा कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जिला अध्यक्ष तनवीर खां के निर्देश पर पूरी निष्ठा के साथ चुनाव प्रचार कर रहे है, वही सपा नेता रामवीर सोमवंशी ने कहा हमारा प्रत्याशी चुनाव चिन्ह साइकिल है। सभी लोग साइकिल को जिताने के लिए दिन रात एक कर देंगे इस बार शाहजहांपुर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है।
Comments