top of page
© Copyright

टीवी रियलिटी शो में प्रतिभा दिखाएंगे हिमांशु कुशवाहा

Updated: Apr 8, 2024

टीवी रियलिटी शो में प्रतिभा दिखाएंगे हिमांशु कुशवाहा


---"इंडियाज़ टैलेंट फाइट" टॉप 50 में हुआ चयन


जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कड़ी मेहनत, लगन से अगर कोई काम किया जाए तो फिर सफलता मिलना निश्चित होता है। खेलों से लेकर गायकी के क्षेत्रों में पहले बड़े-बड़े शहरों से ही नाम निकल कर आते थे, लेकिन अब देश के छोटे-छोटे नगरों, गांव व कस्बों से भी प्रतिभाएं सामने आने लगी हैं। वर्तमान में युवा पीढ़ी रूटीन के विषयों से अलग हट कर नए क्षेत्रों में न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने नगर का भी नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे ही प्रतिभावान बीएससी रेडियोग्राफी छात्र हिमांशु कुशवाहा पुत्र राजीव कुशवाहा निवासी मोहल्ला आजाद नगर जलालाबाद ने भी अपने नगर का नाम रोशन किया है। देश दुनिया में प्रसिद्ध इंडियाज टैलेंट फाइट रियलिटी शो में टॉप 50 में हिमांशु का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से 100 लोगों का विभिन्न क्षेत्रों में चयन हुआ है। जिसमें से गायकी के क्षेत्र में हिमांशु कुशवाहा का चयन हुआ है। वह अब अपना जलवा एण्ड टीवी एचडी के इस प्रसिद्ध प्रोग्राम में बिखेरेंगे। जल्द ही यह रियलिटी शो टीवी में प्रसारित होगा, जिसमें शाहजहांपुर जिले के नगर जलालाबाद का बेटा हिमांशु प्रतिभागी के रूप में शिरकत करते नजर आयेगा। विदित हो कि हिमांशु की माता गायत्री देवी शिक्षामित्र पिता राजीव कुमार कृषक है, टीवी रियलिटी शो में उनके पुत्र का चयन होने पर उन्होंने हर्ष जताया है, वही पूरा परिवार व नगरवासी हिमांशु के चयन से काफी खुश है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page