टीवी रियलिटी शो में प्रतिभा दिखाएंगे हिमांशु कुशवाहा
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 9, 2024
- 1 min read
Updated: Apr 8, 2024
टीवी रियलिटी शो में प्रतिभा दिखाएंगे हिमांशु कुशवाहा
---"इंडियाज़ टैलेंट फाइट" टॉप 50 में हुआ चयन
जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कड़ी मेहनत, लगन से अगर कोई काम किया जाए तो फिर सफलता मिलना निश्चित होता है। खेलों से लेकर गायकी के क्षेत्रों में पहले बड़े-बड़े शहरों से ही नाम निकल कर आते थे, लेकिन अब देश के छोटे-छोटे नगरों, गांव व कस्बों से भी प्रतिभाएं सामने आने लगी हैं। वर्तमान में युवा पीढ़ी रूटीन के विषयों से अलग हट कर नए क्षेत्रों में न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने नगर का भी नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे ही प्रतिभावान बीएससी रेडियोग्राफी छात्र हिमांशु कुशवाहा पुत्र राजीव कुशवाहा निवासी मोहल्ला आजाद नगर जलालाबाद ने भी अपने नगर का नाम रोशन किया है। देश दुनिया में प्रसिद्ध इंडियाज टैलेंट फाइट रियलिटी शो में टॉप 50 में हिमांशु का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से 100 लोगों का विभिन्न क्षेत्रों में चयन हुआ है। जिसमें से गायकी के क्षेत्र में हिमांशु कुशवाहा का चयन हुआ है। वह अब अपना जलवा एण्ड टीवी एचडी के इस प्रसिद्ध प्रोग्राम में बिखेरेंगे। जल्द ही यह रियलिटी शो टीवी में प्रसारित होगा, जिसमें शाहजहांपुर जिले के नगर जलालाबाद का बेटा हिमांशु प्रतिभागी के रूप में शिरकत करते नजर आयेगा। विदित हो कि हिमांशु की माता गायत्री देवी शिक्षामित्र पिता राजीव कुमार कृषक है, टीवी रियलिटी शो में उनके पुत्र का चयन होने पर उन्होंने हर्ष जताया है, वही पूरा परिवार व नगरवासी हिमांशु के चयन से काफी खुश है।
Comments