top of page
© Copyright

सरकारी जमीन पर अवैध खनन, प्रधान व खनन माफिया पर कार्रवाई से कतरा रहा तहसील प्रशासन


प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायत की जमीन पर हुआ अवैध खनन


जलालाबाद-शाहजहांपुर। देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


जलालाबाद तहसील के चमरपुरा ग्राम पंचायत सहित उसके मजरो में स्थित सरकारी जमीनो से किया जा रहा अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा। खनन माफिया बैखोफ होकर ग्राम समाज सहित अन्य सरकारी जमीनो से ग्राम प्रधान की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन में जुटे है।

बतादें कि ग्राम पंचायत चमरपुरा कला के रकवे में गाटा संख्या 29 पर स्थित चारागाह व बंजर भूमि लगभग 20 बीघा है। जेसीबी मशीन के द्वारा कई बीघा जमीन पर 12 फिट की गहराई तक खनन किया गया था। तहसीलदार पैगाम हैदर ने क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश वर्मा को भेजकर खनन रुकवाया था लेकिन खनन करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, क्षेत्र में रसूखदारो के सरंक्षण में सरकारी जमीनों का खनन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किए जा रहा है। बीते सोमवार को चमरपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान रामकुमार की मिलीभगत से गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी के कार्य की ठेकेदारी कर रहे खनन माफिया रूपेश यादव ने जेसीबी मशीन से ग्राम पंचायत की 9 बीघा चारागाह की जमीन पर 8 फिट गहराई तक खनन किया था।

ग्रामीणो का आरोप है सरकारी जमीन से मिट्टी खनन कर क्षेत्र में निर्माणाधी‌न गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी डाली जा रही है। ग्रामीणो ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज पाठक के संरक्षण में ठेकेदार रूपेश यादव बड़े पैमाने पर खनन करा रहा हैं। जिसकी शिकायत राजस्व विभाग से करने पर भी कोई कार्यवाही नही होती। शिकायत की भनक लगने पर खनन माफिया व गुर्गे उल्टा ग्रामीणो को धमकाते है।

सरकारी जमीनो पर किये जा रहे अवैध खनन की तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी है। जिसके चलते खनन माफिया बैखोफ होकर अवैध खनन कर सरकारी जमीनो का अस्तित्व समाप्त करने में जुटे है। जिसको लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।



[ वही लेखपाल अखिलेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर खनन रुकवाया, चार बीघा जमीन पर सात फिट गहराई तक खनन किया गया था रिपोर्ट तहसीलदार साहब को सौंप दी है। ]


[इस सम्बंध में तहसीलदार पैगाम हैदर के उनके सीयूजी नंबर 94544 15887 पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन फोन नही उठा।]

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page