जलालाबाद-संवाददाता
जलालाबाद-शाहजहांपुर। पेट्रोल पंपों पर सरकारी फरमान पूरी तरह बेअसर है, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार ने पेट्रोल पंपों पर हवा, शुद्ध पेयजल व शौचालय सहित कई तरह की निःशुल्क सेवाएं देने का आदेश है, पर पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधाएं नहीं दी जा रही है, इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं, कई पेट्रोल पंपों पर तेल में मिलावट करके उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, वहीं वजन में भी काफी गड़बड़ी की जा रही है, इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंप पर तेल बेचने को लेकर धोखाधड़ी के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। कई बार तो कम तेल और मिलावटी तेल बेचने को लेकर ग्राहकों से पंप संचालकों का झगड़ा भी देखने को मिलता है। बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जलालाबाद के गुनारा मोड के निकट स्थित इंडियन ऑल कंपनी के मोहन फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल में मिलावट व घटतौली की शिकायत की एक उपभोक्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स गई थी, कंपनी ने संज्ञान लिया फिर भी इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स मैनेजर ने कोई ऐक्शन नही लिया। और इंडियन ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को बगैर जांच करें अपनी रिपोर्ट लगाकर जांच बंद कर दी। जबकि पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल व घटतौली की बात सामने आई थी। बतादें कि नगर क्षेत्र के सबसे नजदीक यही पेट्रोल पंप है, हाइवे रोड होने के कारण बाहरी इलाके के वाहन चालक भी पेट्रोल व डीजल लेते हैं।
वही एरिया सेल्स मैनेजर गीतज्ञ दुबे का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ता को शिकायत है, तो उपभोक्ता पेट्रोल पंप पर घटतौली व मिलावट की स्वयं जांच कर सकता है। पेट्रोल पंप पर शौचालयों के निर्माण का कार्य गतिमान है।
Comments