top of page
© Copyright

पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल व घटतौली से उपभोक्ता परेशान, हवा, पानी व शौचालय की नहीं मिल रही सुविधाए




जलालाबाद-संवाददाता


जलालाबाद-शाहजहांपुर। पेट्रोल पंपों पर सरकारी फरमान पूरी तरह बेअसर है, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार ने पेट्रोल पंपों पर हवा, शुद्ध पेयजल व शौचालय सहित कई तरह की निःशुल्क सेवाएं देने का आदेश है, पर पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधाएं नहीं दी जा रही है, इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं, कई पेट्रोल पंपों पर तेल में मिलावट करके उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, वहीं वजन में भी काफी गड़बड़ी की जा रही है, इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंप पर तेल बेचने को लेकर धोखाधड़ी के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। कई बार तो कम तेल और मिलावटी तेल बेचने को लेकर ग्राहकों से पंप संचालकों का झगड़ा भी देखने को मिलता है। बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जलालाबाद के गुनारा मोड के निकट स्‍थ‍ित इंडियन ऑल कंपनी के मोहन फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल में मिलावट व घटतौली की श‍िकायत की एक उपभोक्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स गई थी, कंपनी ने संज्ञान लिया फिर भी इंड‍ियन ऑयल के एरिया सेल्स मैनेजर ने कोई ऐक्शन नही लिया। और इंडियन ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को बगैर जांच करें अपनी रिपोर्ट लगाकर जांच बंद कर दी। जबकि पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल व घटतौली की बात सामने आई थी। बतादें कि नगर क्षेत्र के सबसे नजदीक यही पेट्रोल पंप है, हाइवे रोड होने के कारण बाहरी इलाके के वाहन चालक भी पेट्रोल व डीजल लेते हैं।

वही एरिया सेल्स मैनेजर गीतज्ञ दुबे का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ता को शिकायत है, तो उपभोक्ता पेट्रोल पंप पर घटतौली व मिलावट की स्वयं जांच कर सकता है। पेट्रोल पंप पर शौचालयों के निर्माण का कार्य गतिमान है।





 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page