top of page
© Copyright

सीएचसी जलालाबाद में तैनात नही महिला डॉक्टर, खतरे में जननी सुरक्षा



--- गंभीर हालत में आने वाले प्रसव केस करने पड़ रहे रेफर


---- प्राइवेट अस्पतालों में महिला डॉक्टरों से लेना पड़ता है परामर्श

  ( देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा संवाददाता)



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद जिले का एक ऐसा केंद्र है जहां पर सभी उपकरणों के साथ जांच व उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है, लेकिन महिलाओं के इलाज के लिए किसी महिला डॉक्टर की तैनाती नही होने से महिलाओं को प्राइवेट अस्पतालों में महिला डॉक्टरों से परामर्श लेना पड़ता है।सीएचसी परिसर में बने मैटरनिटी सेंटर में महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं होने के कारण स्टाफ नर्स गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराती हैं। और गंभीर हालत में आने वाले प्रसव केस रेफर करने पड़ रहे हैं। 


  बतादें की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 400 से 500 रोगियों का पंजीकरण होता है, जिसमें से महिला रोगियों के परामर्श के लिए महिला डॉक्टर की तैनाती नही होने से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। साधारण बुखार, अन्य बीमारियों का इलाज तो हो जाता है, लेकिन महिला रोगियों की अन्य बीमारियों का इलाज महिला डॉक्टर के अभाव में नही हो पाता है।

         शायद यही कारण है कि कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों में महिला रोगियों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रहती है। महिला रोगियों की शिकायत है, कि सीएचसी में महिला डॉक्टर ना होने से प्राइवेट महिला डॉक्टरों से इलाज करवाना मजबूरी है।

        

        उधर सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo अमित यादव का कहना है कि महिला चिकित्सक के पद पर अभी किसी की तैनाती नही है, सीएचसी में तैनात चिकित्सकों द्वारा उचित इलाज किया जाता है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page