top of page
© Copyright

कांवड़ियों पर फूल बरसाए, जलपान कराया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जलालाबाद- शाहजहांपुर। संवाददाता


जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर तिराहा पर तैनात पुलिस ने कांवड़ियों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। बतादें कि पांचाल घाट फर्रुखाबाद से रविवार को भारी संख्या में कावड़िए गंगाजल लेकर गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए। कावड़ियों की ऐसी भीड़ लगी कि सड़क पर कावड़िए ही कावड़िए दिखाई दे रहे थे। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए हुल्लापुर चौराहा, कोला मोड़, याकूबपुर तिराहा, बारह पत्थर चौराहे पर पुलिस तैनात रही ।जिसका नेतृत्व स्वयं कोतवाल जलालाबाद प्रवीण सोलंकी ने संभाला। साथ ही कई गाड़ियां रास्ते में पेट्रोलिंग करते हुए भी देखी गई। वही याकूबपुर मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ता कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करते भी देखे गए। पुष्प वर्षा करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम देवी शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

उधर कांवड़ियों के लिए जगह- जगह जलपान की व्यवस्था की गई। समाजसेवी व आढ़ती अमित कुशवाहा ने यमुना सिटी के पास पंडाल लगाकर जलपान की व्यवस्था कराई।

5 views0 comments

댓글


bottom of page