![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_e525b5e9199a4c09bc0a0f560afd5bb3~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_e525b5e9199a4c09bc0a0f560afd5bb3~mv2.jpg)
(डीपीएस कुशवाहा रिपोर्टर)
शाहजहांपुर। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तहत एन.जे.सी.ए. द्वारा आगामी कार्यक्रम पर योजना बनाने कों लेकर रविवार को नरमू कार्यालय पर मीटिंग करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और एन.जे.सी.ए के जिला सह संयोजक ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि एन.जे.सी.ए के बैनर तले ओपीएस बहाली का शुरू हुआ आंदोलन कभी भी राजनैतिक नहीं होने दिया जायेगा बल्कि शिक्षक कर्मचारियों की एकजुट ताकत के बल पर इस लड़ाई कों जीतेंगे, इस आंदोलन में सफलता के लिए ,देश व्यापी महाहड़ताल या भारत बन्द तक प्रस्तावित है।
दिल्ली में 10 अगस्त कों हुई महारैली के बाद एन.जे.सी.ए के राष्ट्रीय संयोजक शिवगोपाल मिश्रा द्वारा ओपीएस बहाली आंदोलन के लिए अगले कार्यक्रम जारी कर दिए गए है, जिनमे सभी शिक्षक और कर्मचारी अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपनी लड़ाई बराबर जारी रखेंगे।
आगामी घोषित कार्यक्रम में 21 अगस्त, 21 सितंबर और 21 अक्टूबर कों पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन व रैली कर प्रधानमंत्री महोदय कों एक सूत्रीय मांग ( ओपीएस बहाल करो ) का ज्ञापन भेजा जायेगा। इसके बाद 21 और 22 नवम्बर कों देश भर में दो दिन की हड़ताल करने की घोषणा हुई है। साथ ही भारत बन्द का ऐलान भी हो सकता है, क्योंकि यह आंदोलन देश के 74 लाख शिक्षक कर्मचारियों का है। अबकी बार यें आंदोलन निर्णायक और मील का पत्थर साबित होगा।
शाहजहाँपुर जनपद में भी 21 अगस्त कों सभी शिक्षक और कर्मचारी अपनीओपीएस की बहाली के लिए एन.जे.सी.ए के घोषित कार्यक्रम अनुसार जिला मुख्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से एक सूत्रीय मांग (ओपीएस बहाल करो ) का ज्ञापन प्रधानमंत्री महोदय कों भेजेंगे। इसके लिए लगातार सम्पर्क और संवाद जारी रखा जायेगा।
21 अगस्त कों होने बाले प्रदर्शन और ज्ञापन के लिए योजना बनायीं गयी
मीटिंग में एन.जे.सी.ए शाखा अध्यक्ष शिवकुमार सक्सेना, ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रघुनन्दन, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकमल आर्य, के अलावा शिक्षक संघ से रत्नाकर दीक्षित, गौरव शुक्ला, नीरज कुमार, धीरज रस्तोगी, भुवनेश गुप्ता, नवनीत तिवारी, चंद्रभूषण शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Comments