top of page
© Copyright

कोलाघाट पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू किये जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू



बृहस्पतिवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे, जिला पंचायत सदस्य


जलालाबाद-शाहजहांपुर। संवाददाता देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

जलालाबाद- मिर्जापुर। कोलाघाट पुल से वाहनों का आवागमन चालू किये जाने की मांग को लेकर कलान-मिर्ज़ापुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों, अधिवक्ताओं और भाकियू कार्यकर्ताओं ने कोलाघाट पुल के समीप धरना शुरू कर दिया दिया है।

कलान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रामकुमार सिंह राठौर ने कहा कि ब्रह्स्पतिवार तक पुल पर वाहनों का आवागमन चालू नहीं किये जाने पर वे अपने साथियों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार से धरना शुरू होने की सूचना पर नायब तहसीलदार कलान पंकज कुमार ने थाना प्रभारी विनोद कुमार तोमर के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत जिला पंचायत सदस्यों से ज्ञापन लिया। नायब तहसीलदार ने ज्ञापन की प्रति डीएम के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही के लिए शासन को भेजने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने का अनुरोध किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि वे गांधीवादी तरीके से जबतक कोलाघाट पुल चालू नहीं हो जाता तबतक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रामकुमार सिंह राठौर ने कहा कि केंद्रीय पुल अनुसंधान एवं जांच विभाग की रिपोर्ट में पुल भारी वाहनों के चलने योग्य नहीं पाया गया तो फिर पुल की मरम्मत में साढ़े छे: करोड़ रुपये खर्च क्यों किये गए ? उन्होंने कहा कि कोलाघाट पुल की लोडेड वाहन निकालकर जांच करवा ली जाये। उसके बाद हल्के चार पहिया वाहनों के लिए पुल खोल दिया जाये।

धरना के पहले दिन जिला पंचायत सदस्य रामकुमार सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य रवीश पाल सिंह कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य अनिरुद्ध यादव,जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी,सपा नेता कमलेश यादव, अक्षय सिंह परमार, चौधरी विनोद यादव, भाकियू जिला उपाध्यक्ष उदयवीर यादव, सत्यप्रकाश सक्सेना, गोपाल सिंह परमार, दीपक नन्दवंशी, पूर्व प्रधान मनोज कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

रामकुमार सिंह राठौर ने मंच से घोषणा की,कि ब्रह्स्पतिवार से वे जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह कुशवाहा, रवीशपाल सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी, भाकियू के उदयवीर सिंह, करनपाल व सूरजपाल सिंह के साथ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page