छात्र-छात्राओं को नई किताबें लेने को किया जा रहा है मजबूर
जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता
उपजिलाधिकारी जलालाबाद सुशांत श्रीवास्तव को सुमित सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासी मो० आजाद नगर जलालाबाद जिला शाहजहांपुर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा बेटा आयुष सिंह रोजी पब्लिक स्कूल जलालाबाद में क्लास 7th को पास कर 8th में आया है जब हम उसकी किताबें लेने स्कूल गए तब स्कूल में सूचना मिली कि सभी बच्चों की किताबें बरेली रोड पर एसएसमार्ट के पास में एक किराने की दुकान पर मिलती है हम उस किराना दुकान पर किताबें लेने के लिए गए तो हमने किताबें निकलवाई हमने कहा कि कोई डिस्काउंट है तो उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के गोयल जी ठेकेदार ने हमारे यहाँ किताबें रख दी है डिस्काउंट कोई भी नहीं है हमने उनसे कहां किताबे दे दीजिए कापियां रहने दीजिये उन्होंने कहा कि कॉपिया भी आपको लेनी ही पड़ेगी तभी हम किताबें देंगे अन्यथा नही देगे। गोयल साहब का मोबाइल 7234065863 एवं 941514649 है आप उन्ही से बात कर लीजिए। हमारी गोयल ठेकेदार फर्रुखाबाद से फोन पर बात भी हुई उन्होंने भी यही का कॉपियों नहीं लोगे तो किताबें नहीं दी जाएगी तभी हमने उक्त ठेकेदार से कहा कि यह सीबीएसई बोर्ड का कोई शासनादेश है कि कापिया नहीं लोगे तो किताबें नहीं दी जाएगी इस बात पर उन्होंने फोन काट दिया। पीड़ित अभिभावक ने बताया कि रोजी पब्लिक स्कूल लंबे समय से क्षेत्र के लोगों का शोषण कर रहा है, स्कूल मैनेजमेंट पर कठोर कार्यवाही करने की उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है।
वही उप जिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावक की ओर से शिकायत आई है, प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।
Comments