top of page
© Copyright

जयदेव योगीराज इंटर कॉलेज में चल रही, तीन दिवसीय विज्ञान मेला, प्रदर्शनी का हुआ समापन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


जलालाबाद-शाहजहांपुर। लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती उत्तर प्रदेश के द्वारा शाहजहांपुर के स्वामी जयदेव योगीराज इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर मदनापुर शाहजहांपुर में दिनांक18/02/2023 से दिनांक 20/02/2023 तक तीन दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन हो रहा था उसका समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र वर्मा द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी के जानकारी दी गई।

लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती उत्तर प्रदेश द्वारा स्वामी जयदेव योगी राज इंटर कॉलेज मदनापुर शाहजहांपुर में चल रहे तीन दिवसीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के तीसरे दिन मॉडल व पोस्टर के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं आयोजन में सहयोग करने वाले मनोज श्रीवास्तव एवं शिक्षण पर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ अंतिम दिन विद्यालय के प्रबंधक हरी प्रसाद श्रीवास्तव प्रतिभागियों को स्वैच्छिक सहयोग के लिए व निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ. शंकर श्रीवास्तव, डॉ. आकाश अवस्थी, डॉक्टर उमेश पाल, डॉक्टर राघवेंद्र, डॉ.धर्मेंद्र सिंह यादव ने विज्ञान मेले के बारे में अपना-अपना विचार विमर्श किया और कहा छोटे-छोटे कार्य या बड़े-बड़े कार्य विज्ञान के माध्यम से सरल बन सकते है। अखिलेश सिंह ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने एवम संबोधित किया संस्था प्रबंधक बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में समझाया रामू यादव द्वारा बताया गया कि विज्ञान सर्वत्र पूज्यते एवं सर्वत्र पूज्यते विज्ञान डॉ उमेश पाल मोनू यादव शिवा सिंह शुभी शर्मा प्रज्ञा सिंह चांदनी रामू गोपाल मनोज कुमार रीता वर्मा सक्षम श्रीवास्तव रेणु प्रियंका माया देवी विकास लाल रीता पुष्पा अंजनी मिथिलेश आज उपस्थित रहे भीड़ भारी लगी लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा मेला प्रदर्शनी सराहनीय रहा और मनोज कुमार श्रीवास्तव मेला प्रदर्शनी में काफी सहयोग किए भक्ता राम भवन यादव संस्था को चलाते हुए उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए सराहा और डॉ. हरी प्रसाद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम समापन कि घोषणा की।

18 views0 comments

Comments


bottom of page