सीएचसी प्रभारी ने टीकाकरण के लिए सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 21, 2023
- 1 min read


(अभय विकास पांडेय)
शाहजहांपुर। मिर्ज़ापुर सीएचसी जरीनपुर अंतर्गत बच्चों को पोलियो,काली खांसी,टिटनेस आदि जान लेवा बीमारियों से बचाने के लिए होने वाले नियमित टीकाकरण की कम कबरेज देने वाले गांवों में "सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन" घर घर जाकर टीकाकरण करेगा।
मंगलवार को सीएचसी प्रभारी डॉ0 आदेश रस्तोगी ने सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन के वैक्सिनेशन बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि बच्चों को जान लेवा बीमारियों से बचाना एक पुनीत कार्य है। फाउंडेशन के सदस्य बच्चों को टीका लगाने के साथ ही ग्रामीणों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक भी करें। जिससे कोई बच्चा टीकाकरण से बंचित न रहे।
इस अवसर पर सारथी फाउंडेशन के बीएमसी वालेन्द्र कुमार,डॉ0 आर्येन्द्र यादव,डॉ0 शनिष सक्सेना,डॉ0 अंजली दिवाकर,फार्मासिस्ट दयानन्द यादव,रविन्द्र सिंह कुशवाहा,सौरभ द्विवेदी,राममूर्ति और बीसीपीएम सुषमा देवी आदि मौजूद रहे।
Comments