![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_a07010349564427b838a93e92d1cb42d~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_737,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_a07010349564427b838a93e92d1cb42d~mv2.jpg)
(अभय विकास पांडेय मिर्जापुर)
शाहजहांपुर। कलान तहसील में आयोजित तीन दिवसीय वृहद कैंप पंजीकरण योजना का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी,एसडीएम दुर्गेश यादव और भाजपा नेता शिवप्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कैम्प ब्रह्स्पतिवार तक चलेगा।
ब्लॉक स्तरीय बृहद कैम्प में समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण,पंचायतीराज, राजस्व,विद्युत,पशुपालन,श्रम,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के स्टाल लगाकर पात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख श्री प्रियांशु रघुवंशी और भाजपा नेता शिवप्रकाश वर्मा ने कैम्प में आये ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए सरकर आपके द्वार पर आयी है। सभी पात्र बृद्धावस्था,विधवा,दिव्यांग पेंशन,आवास और शौचालय,दिव्यांग प्रमाण पत्र,श्रम कार्ड आदि के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर लगाने के बजाय यहां कैम्प में अपना पंजीकरण करवाकर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान की चलाई जा रहीं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कैम्प मे एसडीएम दुर्गेश यादव,बीडीओ अनार सिंह,करणी सेना जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुर्जर,प्रधान गुड्डू वर्मा,देवेन्द्र सिंह,अमरपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments