top of page
© Copyright

राजस्थान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जलालाबाद की बेटी प्रीति कुशवाहा को मिला गोल्ड मेडल

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


महात्मा ज्योतिबा राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान में बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन में हासिल की सफलता


(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।

महात्मा ज्योतिबा राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान में बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन चार वर्षीय कोर्स में लगातार चार वर्ष तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने बाली जलालाबाद के गांव गुनारा निवासी प्रीति कुशवाहा को दीक्षांत समारोह में दिनांक 28 जनवरी 2023 को गोल्ड मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पवार व डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने प्रीति कुशवाहा को गोल्ड मेडल पहनाया। इस समारोह में विद्यार्थियों को डिग्रियां भी प्रदान की गई। प्रीति कुशवाहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन में सर्वाधिक 86% प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इससे पहले भी प्रीति कुशवाहा हर कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करती रही है।

गोल्ड मेडल हासिल करने पर प्रीति कुशवाहा के पिता ने ओमेन्द्र सिंह कुशवाहा बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रही है। उन्हें पूरा विश्वास था कि बेटी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रीति कुशवाहा की माता शकुन्तला देवी गृहणी है और पिता ओमेन्द्र सिंह एक व्यापारी है संजय साइकिल स्टोर खंडहर रोड पर उनकी दुकान है। परिवार ग्राम व पोस्ट गुनारा जलालाबाद शाहजहाँपुर में रहता है। प्रीति कुशवाहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को देती हैं जिन्होंने उन का समय-समय पर मार्गदर्शन किया।


202 views0 comments

コメント


bottom of page