top of page
© Copyright

दबंगों ने घर में घुसकर की तोडफोड, दबंगों से परेशान महिला ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

ree

जलालाबाद (शाहजहांपुर) संवाददाता।

थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला सदुल्लागंज रामताल रोड निवासी नफीसा बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद हफीज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया। कि जिलाजीत पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम मालूपुर थाना जलालाबाद, जाकिर पुत्र मूदा खां निवासी मोहल्ला गौसनगर, मुनीर खां निवासी मोहल्ला यूसुफजई आदि उन्हें व उनके परिवार को पैसों के लेनदेन की बजह से परेशान करते हैं। जबकि उनका पैसों से कोई लेना देना नहीं है। महिला का कहना है कि उनके देवर सादिक ने उक्त लोगों से रूपया लिया था। देवर सादिक की 10 जुलाई 2016 को मौत हो चुकी हैं। यह लोग धमकी दे रहे हैं, कि सादिक का रूपया तुम लोग मय ब्याज के अदा करो। इनकी दहशत के कारण उनके पति की हार्ट अटैक से 24 सितंबर 2022 को मौत हो गयी ।

ree

उनकी मौत के बाद यह लोग अपने साथियों के साथ घर में घुस आये और तोड़-फोड़ की और घर में रखी आलमारी तोड़ दी, घर की राड व बल्ब तोड़ दिये। जिससे घर में अन्धेरा हो गया। महिला ने कहा कि जब उन्होंने पैसा नहीं लिया उनके देवर ने लिया था। तो हमारे ऊपर जुल्म क्यों इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने महिला को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page