![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_6eebd15b110b4989accad4cae3867d5b~mv2.jpg/v1/fill/w_720,h_407,al_c,q_80,enc_auto/035c28_6eebd15b110b4989accad4cae3867d5b~mv2.jpg)
जलालाबाद (शाहजहांपुर) संवाददाता।
थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला सदुल्लागंज रामताल रोड निवासी नफीसा बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद हफीज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया। कि जिलाजीत पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम मालूपुर थाना जलालाबाद, जाकिर पुत्र मूदा खां निवासी मोहल्ला गौसनगर, मुनीर खां निवासी मोहल्ला यूसुफजई आदि उन्हें व उनके परिवार को पैसों के लेनदेन की बजह से परेशान करते हैं। जबकि उनका पैसों से कोई लेना देना नहीं है। महिला का कहना है कि उनके देवर सादिक ने उक्त लोगों से रूपया लिया था। देवर सादिक की 10 जुलाई 2016 को मौत हो चुकी हैं। यह लोग धमकी दे रहे हैं, कि सादिक का रूपया तुम लोग मय ब्याज के अदा करो। इनकी दहशत के कारण उनके पति की हार्ट अटैक से 24 सितंबर 2022 को मौत हो गयी ।
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_f4ab6615d31c40dcacaa69b784ff9602~mv2.jpg/v1/fill/w_720,h_409,al_c,q_80,enc_auto/035c28_f4ab6615d31c40dcacaa69b784ff9602~mv2.jpg)
उनकी मौत के बाद यह लोग अपने साथियों के साथ घर में घुस आये और तोड़-फोड़ की और घर में रखी आलमारी तोड़ दी, घर की राड व बल्ब तोड़ दिये। जिससे घर में अन्धेरा हो गया। महिला ने कहा कि जब उन्होंने पैसा नहीं लिया उनके देवर ने लिया था। तो हमारे ऊपर जुल्म क्यों इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने महिला को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comments