![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_796c958681184716bdd64a5740f5a388~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_735,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_796c958681184716bdd64a5740f5a388~mv2.jpg)
(अमरीक सिंह संवाददाता)
शाहजहांपुर। आज जलालाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आदर्श गुप्ता उर्फ सानू भैया ने की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अर्पित भामाशाह एडवोकेट ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि "हम हिंदू 33 कोटि देवी देवताओं को मानने वाले लोग हैं।हमारे सभी देवी देवताओं के हाथ में शस्त्र हैं। लेकिन आज हिंदुओं ने शस्त्र को रखना और पूजना छोड़ दिया ।इसीलिए आज हमारी बहन बेटियां और हिंदू युवकों की सरेआम हत्या की जा रही हैं।शस्त्र हमारे सच्चे मित्र हैं।हम जिस दिन शस्त्रों से मित्रता करना शुरू कर देंगे। उसी दिन यह भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा और बहन बेटियों सहित हिंदुओं की निर्मम हत्या होना बंद हो जाएंगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुमित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विभाग उपाध्यक्ष राहुल अवस्थी, जिला अध्यक्ष विपिन सिंह, प्रखर,हर्षित, हरिओम बाजपेई, सुरेंद्र वर्मा, उदयवीर वर्मा, नरेंद्र सिंह परमार फौजी, कमलेश यादव उर्फ कल्लू, रिंकू गुप्ता, आदेश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, शोभित राजपूत, अखिलेश वर्मा, नगर मंत्री राजन बनिया, संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सर्वेश सक्सेना, नगर अध्यक्ष क्षितिज गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, रविंद्र सागर, अतुल सागर, रामअवतार, सुमित यादव, रंजीत सिंह, गब्बर सिंह, उदयवीर वर्मा, राजेश पाठक व राम गोपाल राठौर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments