top of page
© Copyright

आशीष कुशवाहा का सीबीआई में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर हुआ चयन।

परिवार में खुशी का माहौल क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने घर पहुंच कर दी बधाई ।

शाहजहांपुर। जलालाबाद प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह कहावत चरितार्थ हुई है




शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड जलालाबाद के गांव ककराह निवासी आशीष कुमार कुशवाहा पर। बारह पत्थर चौराहे से पहले हाईडिल के सामने एक छोटे से मकान में रहने बाले आशीष कुमार कुशवाहा पुत्र ध्रुवपाल सिंह कुशवाहा ग्राम ककराह के रहने वाले हैं।आशीष के पिता की किराने की दुकान है मां राममूर्ति देवी गृहणी है, आशीष तीन भाई एक बहन है, भाइयों में तीसरे नंबर पर है। आशीष ने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में फार्म डाला था, 19 सितंबर 2021 को परीक्षा फल घोषित हुआ था उन्होंने इसमे सफलता प्राप्त की थी, 2 अगस्त 2022 में उनका साक्षात्कार हुआ और 29 अगस्त 2022 को रिजल्ट आया तो उसमें सफल घोषित किए गए। जिसमें उनकी 17वी रैंक आई। पूरे देश में कुल 43 पद रिक्त हैं जिसके सापेक्ष 17वी रैंक प्राप्त करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।



आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों को देते हैं। बेहद ही साधारण परिवार में पढ़े-लिखे युवक आशीष कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा सेठ सियाराम इंटर कॉलेज जलालाबाद से प्राप्त की एवं स्नातक की शिक्षा प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद से प्राप्त करने के बाद शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में 2012 में एलएलबी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने रूहेलखंड केंपस बरेली में एलएलएम की परीक्षा 2018 में पास की। उन्होंने 2017 में नेट भी क्वालीफाई किया है।

आपको बता दें उनका चयन ए श्रेणी के अधिकारियों में माना जाता है और वह जलालाबाद क्षेत्र के लिए एक मिशाल बने हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना ध्यान पढ़ाई की ओर केंद्रित कर कर लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और जो मन से और जज्बे के साथ पढ़ाई करता है उसको सफलता जरूर मिलती है।

इस अवसर पर जलालाबाद के पूर्व विधायक नीरज कुशवाहा मौर्य, युवा समाजसेवी सौरभ कुशवाहा, आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के सचिव / पत्रकार देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा , रामनिवास शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, अमरीक सिंह पत्रकार,अशोक कुशवाहा पत्रकार ,प्रधान उमेश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने सीबीआई पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर चयन पर हर्ष व्यक्त किया और उनको घर जाकर बधाई दी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

コメント


bottom of page