top of page
© Copyright

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की भावलखेड़ा ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

नपेंद्र मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष एवं अखिलेश माथुर महामंत्री हुए निर्वाचित

बहुरूपियों की सारी योजनाएं हुईं ध्वस्त, शिक्षक राजनीति का नया दौर शुरू : जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय



(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शाहजहांपुर भावलखेड़ा ब्लॉक इकाई का गठन ब्लॉक शिक्षा संसाधन केंद्र स्थित डबकरा केंद्र में संपन्न हुआ।

इकाई गठन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्वाचन में नपेंद्र मिश्र अध्यक्ष एवं अखिलेश माथुर महामंत्री निर्वाचित हुए।

विरोधियों की तमाम चालों एवं निर्वाचन में व्यवधान डालने की योजनाओं को विफल करते हुए एकत्र हुए शिक्षकों ने सिद्ध कर दिया कि बहुरूपियों और आस्तीन के सांपो के दिन लद गये हैं।




शिक्षक आज नई आशा ,उमंग एवम् युवा तरुणाई से नए प्रभात का स्वागत कर रहा है।

निर्वाचन में उपस्थित हुए प्रांत संगठन मंत्री गौरव शुक्ला ने नवनिर्वाचित इकाई को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक हित में पूर्ण मनोयोग से लगने का संदेश दिया।

जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का बढ़ता प्रभाव मठाधीशों और पद जीवियों को पच नही पा रहा है। इसलिए तथाकथित शिक्षक हितैषी क्षद्म लोग हताशा में आज शिक्षको को बरगालने और झूठ परोसने का काम भी करने लग गए हैं।

उन्होंने पुरानी पेंशन, कैश लैस चिकित्सा हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए शिक्षकों से 20 सितंबर को जिला मुख्यालय एवम् 15 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने का आवाहन किया।।



चुनाव पर्यवेक्षक विक्रांत मिश्र एवम् सचिन मिश्र के पर्यवेक्षण में नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष नपेंद्र मिश्र, अखिलेश माथुर महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामत नाथ पाठक, कोषाध्यक्ष फिरोज अहमद , अफजाल अहमद संगठन मंत्री निर्वाचित हुए।

ब्लॉक निर्वाचन के मौके पर जिला कार्यकारिणी से कार्यकारी अध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित , जिला महामंत्री सुनील मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता के साथ मनोज शर्मा, रिपुदमन सिंह यादव, अलका शास्त्री, पल्लवी गुप्ता और श्याम मोहन मिश्र के साथ हरिकिशोर दीक्षित, नवनीत तिवारी, धीरज रस्तोगी, कवित कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, रीता, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, पुनीत कुमार दीक्षित, नवनीत मिश्र, विचित्र अग्निहोत्री, शिव कुमार, दिनेश आनंद, अरुण कुमार, निर्भय सिंह, रंजना देवी, प्रज्ञा सिंह, रिचा त्रिपाठी, पूजा श्री वास्तव, जगपाल, दिनेश पाल, प्रदीप कुमार, नागेंद्र राज पाठक, हरिशरण तिवारी, संतोष कुमार सक्सेना के साथ अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।

8 views0 comments

Comments


bottom of page