top of page
© Copyright

प्राथमिक विद्यालय भावलखेड़ा प्रथम में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भावलखेड़ा के प्रधान जय प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया।





शाहजहांपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में ब्लॉक भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय भावलखेड़ा प्रथम के स्टॉप ने बच्चों के साथ गांव में तिरंगा रैली निकाली।



तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भावलखेड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान जय प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्राथमिक विद्यालय भावलखेड़ा प्रथम की इंचार्ज प्रधानाध्यापक अल्पना भारती के नेतृत्व में शिक्षिका मधु, शिक्षिका स्नहे लता के साथ छोटे और बड़े बच्चों की लाइन में रैली रवाना हुई, इस दौरान शिक्षिकाओं के साथ बच्चे भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयघोष के साथ हाथों में तिरंगा लेकर महात्मा गांधी अमर रहें, सरदार भगत सिंह अमर रहें के नारे लगाते चल रहे थे। इस बीच विजई विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा के तराने बजते रहे। जो काफी मनमोहक लग रहे थे।



तिरंगा यात्रा गांव की गलियों से होते हुए वापस प्राथमिक विद्यालय पहुँची। जहा पर सभी बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जय प्रकाश गुप्ता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अल्पना भारती, शिक्षिका स्नहे लता, शिक्षिका मधु, विद्यालय की रसोईया, अभिभावक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

129 views0 comments

Commentaires


bottom of page