(आर एन शर्मा संवाददाता)
शाहजहांपुर नगर जलालाबाद एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में आज सवेरे 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक बारी बारी से ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गयी। इसमें भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने पहुंचकर नमाज में भाग लिया ।जहां पर मस्जिद के इमामो ने उन्हें नमाज अदा कराई और देश की तरक्की के लिए हाथ उठा कर दुआ मांगी।
आपको बता दें ईद उल अजहा का त्यौहार इस्लाम धर्म में प्रमुख स्थान रखता है और यह कुर्बानी के नाम से भी जाना जाता है। गांव देहात में लोग इसे बकरीद नाम से भी बुलाते हैं। इसका मतलब है बकरे की कुर्बानी देना ।
इस त्यौहार का मतलब है बलिदान की भावना को बढ़ावा देना।
आज नगर जलालाबाद के कुंजड़े वाली मस्जिद ,किले वाली मस्जिद ,अब्बास वाली मस्जिद ,बड़ी दरगाह ,जामा मस्जिद, चौपाल वाली मस्जिद, सूबेदार साहब वाली मस्जिद ,इमली वाली ,सादुल्ला गंज वाली सराय वाली, गिन्नी वाली, खजूर वाली बरगद वाली ,खेतों वाली मदीना मस्जिद, 12 पत्थर वाली मस्जिद, सराय वाली मस्जिद, खेड़ा वाली मस्जिद, नल वाली गली की मस्जिद एवं ईदगाह पर लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी इसके बाद कुर्बानी के कार्यक्रम के लिए चले गए। ईदगाह पर मौलाना मोहम्मद रिजवान ने लोगों को ईद की नमाज अदा कराई।
इस अवसर पर मस्जिदों के पास पुलिस तैनात रही वही कोतवाल जयशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी मसाज सिंह टीम के साथ स्थित का जायजा लेते रहे । कुल मिलाकर शांतिपूर्वक नवाज होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।
Comments