top of page
© Copyright

शिक्षक संघ पाण्डेय गुट का पलटवार दूसरे गुट को हाईकोर्ट पहले ही मान चुका फर्जी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक हित के संघर्ष में हर चुनौती से लड़ने को मजबूत इरादा लेकर संगठन में जिम्मेदारी ली है


(डीपीएस कुशवाहा)



शाहजहांपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की जिला कार्यालय पर आयोजित हुई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक हित के संघर्ष में हर चुनौती से लड़ने को मजबूत इरादा लेकर संगठन में जिम्मेदारी ली है जो किसी भी दबाव में रुकने बाला नहीं हूँ और अब भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष और तेज करेंगे, प्रदेश स्तर पर दो गुट 2018 सें अस्तित्व मे है जिसका विवाद माo उच्च न्यायालय में लंबित है सोसाइटी के रजिस्ट्रार द्वारा 2020 में केवल संघ के नाम से नवीनीकरण जारी किया है किसी भी प्रदेश अध्यक्ष और उसकी कार्यकारिणी के नाम नहीं, उसके बाद ही हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को जारी आदेश में स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय होने तक यथास्थिति रहेगी जिसमे दोनों गुट प्रभावी है, परन्तु अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह द्वारा 2019 से सुशील कुमार पाण्डेय गुट को अपनी सम्बंद्धता देने के कारण हमारे सभी जनपदो में जिला / ब्लॉक कार्यकारिणी संबैधानिक रूप से काम कर रही है जबकि दूसरे गुट की वर्तमान में कोई संबैधानिक कार्यवाही नहीं हो रही,



कल के विवाद पर अगर बेसिक अधिकारी शाहजहाँपुर विभागीय नोटिस भेजेंगे तो उसका नियमानुसार बिंदुबार जबाब दिया जायेगा, कार्यकारी अध्यक्ष / वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित द्वारा आरोप लगाने बाले फर्जी नेताओं को चेतावनी देते हये कहा कि वह अपने गिरेवान में झांक कर देखे जिनका चरित्र और व्यवहार दोनों गलत हो वे हमें नसीहत ना दे शिक्षा मित्रो के संदर्भ में जो बात कल फर्जी नेताओं द्वारा कहीं गयी वो आपत्तिजनक है शिक्षा मित्र उनकी तरह कामचोर और दलाल नहीं है आज हम शिक्षक जरूर हो गये लेकिन शिक्षा मित्रो की पीड़ा भुला नहीं सकते,बैठक का संचालन करते हुये विनीत गंगवार ने संघ को मजबूत बनाने पर जोर देते हुये कहा कि ब्लॉक कमेटियों शीघ्र बनाने की घोषणा की जायेगी, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में सुनील मौर्या, सचिन मिश्रा, चंद्रभूषण शुक्ला, भुवनेश गुप्ता, अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, उपस्थित रहे।

23 views0 comments

Comments


bottom of page