शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने नायाब तहसीलदार से निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं, नायाब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी को मुआवजा मिल गया है या नहीं साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कार्य चल रहा है या नहीं तथा रास्ते में आने वाले अवरोधों को जल्द हटवाए। जिन किसानों की भूमि को अधिग्रहण किया गया है उनकी धनराशि को शत प्रतिशत बटवा दें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उससे अवगत करवाएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद, उप जिलाधिकारी बरखा सिंह, नायब तहसीलदार चंद्र गुप्त सागर, तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
top of page
bottom of page
Comments