एमएलसी शिक्षक स्नातक जयपाल सिंह व्यस्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल व पुरस्कार वितरित किये।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा शाहजहांपुर
जलालाबाद बरेली रोड पर स्थित गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल में मुख्य अतिथि में पधारे एमएलसी शिक्षक स्नातक बरेली-मुरादाबाद जयपाल सिंह व्यस्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल व पुरस्कार वितरित किये साथ ही बच्चों सम्मानित करते हुए कहा आप लोग भविष्य में और अधिक परिश्रम करते हुए सफल बनने की प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दी।
मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे प्रथम पुरस्कार पाने बाली कक्षा 7 की मेधावी छात्रा आशी श्रीवास्तव द्वितीय पुरस्कार पाने बाले छात्र कक्षा 6 के मेधावी छात्र नोहिद अली तृतीय पुरस्कार अंशिका व गौरी को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वीर भान सिह ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा लगन के साथ पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह, प्रबंधक उदित कुमार सिंह समस्त शिक्षक एवं अभिभावक छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।
Comments