पीड़िता ने थाने में की शिकायत पुलिस ने महिला का अस्पताल में परीक्षण कराया, अभी तक दर्ज नही हुई एफआईआर ।
पुलिस का कहना है महिला ने अभी लिखित रूप से तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
जलालाबाद नगर की काशीराम कॉलोनी में रहने बाली महिला चंचल कुमारी ने बताया कि उसका कथित पति रोडवेज का चालक प्रवीण कुमार है जिसके साथ वो पत्नी की तरह से पिछले 7 साल से रह रही है वह उस पर लिखा पढ़ी का दबाव बना रही थी इस पर उसने याकूबपुर तिराहे के पास बुलाया जहां एक अन्य महिला और एक अन्य युवक ने तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की मारपीट के बाद उसके हाथ बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा गया जिससे महिला कई जगह से छिल गई और वह जख्मी हो गई पीड़िता ने थाने में शिकायत की पुलिस ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का परीक्षण कराया परंतु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, वहीं पुलिस का कहना है महिला ने अभी लिखित रूप से तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Comentários