top of page
© Copyright

सराय काईयां में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाईयां में एक युवक के गोली मार दी गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला सरायकाईयां निवासी पल्लेदारी का कार्य करने वाला युवक जीत रात लगभग 10 बजे घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले का ही एक युवक गोपी आ गया। गोपी जीत को अपने साथ ले गया थोड़ी ही देर बाद फायर की आवाज सुनकर लोग भागे तो जीत रोड पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। फायर की आवाज सुनकर जीत के पिता मैकूलाल एवं माता कन्यावती मौके पर आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घायल जीत को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।


प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रवि कुमार ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोली मारने बाले आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।

19 views0 comments

Comments


bottom of page