top of page
© Copyright

रोजा क्षेत्र में साई ढाबे पर सिपाहियों की दबंगई सामने आई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

ढाबा स्वामी ने 63 हजार रुपये निकाल लेने का लगाया आरोप



शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र में साई ढाबे पर सिपाहियों की दबंगई सामने आई है दो सिपाही अपनी कार से रोजा क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खाने आते हैं और पैसे देने में आनाकानी करते हैं, साई ढाबा स्वामी उपदेश सिहं ने बताया है कि शाम दो सिपाही एक लाल गाड़ी से आये जिसका नंबर यूपी15 सीएल 4404 था उन्होंने खाने का आर्डर दिया अपने मन का खाना खाया जिसका बिल 580 रुपये हुआ पहले तो पैसे देने मे ना नुकुर की फिर 450 रुपये फोन पेय किया और कहा कि पैसे दो बार चले गये है ढाबा स्वामी का कहना है कि हमने फोन भी दिया पर वह नही माने और उससे अभद्रता कर एक बेटर से मारपीट भी की है तथा काउंटर की रैक में रखें 63 हजार रुपये भी निकाल लिए एवं सरकारी रायफल तानते हुए कहा कि पीछे हट नही तो गोली मार दूंगा क्योंकि मैं बात बाद में करता हूं पहले गोली चलाता हूं एक मिनट से पहले 20 फायर करने की मुझे महारत हासिल है ना मानों तो मेरठ आकर जानकारी कर लेना। इस घटना की तहरीर थाना रोजा को दी गई है।



प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा राजकुमार शर्मा ने बताया कि अभी उपरोक्त मामले की अभी कोई जानकारी नही है। अगर कोई घटना हुई है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

21 views0 comments

Comentários


bottom of page